Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना का ड्रा 29 नवम्बर को

मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना

– विन्ध्याचल मण्डल के किसानों में उत्साह

मीरजापुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सम्भागीय उप निदेशक (प्रशा./विपणन) कुलभूषण वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मण्डी परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत सम्भाग स्तर पर किसानों को दिए जाने वाले उपहारों का ड्रा 29 नवम्बर को निकाला जाएगा। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश के निर्देश पर यह ड्रा अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।

यह ड्रा त्रैमासिक और छमाही बम्पर ड्रा के रूप में किया जाएगा। जिन किसानों ने अपने कृषि उत्पादों की बिक्री सम्बंधित मण्डी समितियों में की है और 6आर के एवज में कूपन प्राप्त किए हैं, वे सभी किसान इस योजना के अंतर्गत शामिल होंगे तथा ड्रा में भाग ले सकेंगे।

मीरजापुर सम्भाग की पाँच मण्डियों—मीरजापुर, अहरौरा, राबर्ट्सगंज, दुद्धी एवं गोपीगंज के अंतर्गत आने वाले सभी किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हों। ड्रा 29 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे आयुक्त कार्यालय सभागार में अपर आयुक्त (प्रशासन) विन्ध्याचल मण्डल की अध्यक्षता में निकाला जाएगा। कृषि उत्पादों की बिक्री करने वाले किसानों में इस ड्रा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा