Sports

एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे होंगे कप्तान

आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी

– वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान) भी टीम में शामिल

नई दिल्ली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात में 12 से 21 दिसंबर तक होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है।

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान) भी टीम में शामिल हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 14 दिसंबर को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। टीम के अधिकांश खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रही त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा ले रहे हैं, जहां रविवार को भारत अंडर-19 ‘A’ अफगानिस्तान अंडर-19 के खिलाफ फाइनल खेलेगा। एशिया कप 2025 को अंडर-19 वनडे विश्व कप 2026 से पहले एक महत्वपूर्ण तैयारी टूर्नामेंट माना जा रहा है।

भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी,

अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर),

हर्वंश सिंह (विकेटकीपर),

युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान,

खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक,

डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उदव मोहन, आरोन जॉर्ज।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे