Uttar Pradesh

शॉर्ट सर्किट से धान की फसल जलकर राख

हरबरा करौदिया गांव में खलिहान में रखी धान की फसल में लगी आग

मीरजापुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में शुक्रवार काे शॉर्ट सर्किट के कारण किसान के खलिहान में रखी 11 बीघा धान की पूरी फसल आग से जलकर राख हो गई। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

हलिया विकासखंड के हरबरा करौदिया गांव में रहने वाले पीड़ित किसान भगवती प्रसाद पांडेय का कहना है कि खेताें से काटकर 11 बीघा धान की पूरी फसल खलिहान में रखी थीं। शुक्रवार सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, आग ने विकरालरूप धारण कर पूरी फसल को जलाकर राख कर दी। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सूखी फसल के चलते आग इतनी तेज फैल चुकी थी कि कुछ भी बचाना संभव नहीं हो सका।

किसान भगवती प्रसाद ने बताया कि बरसात में ही काफी नुकसान हो चुका था। अब आगजनी की इस घटना ने बची–कुची उम्मीदें भी खत्म कर दी हैं। खाने-पीने से लेकर मवेशियों के चारे तक का संकट खड़ा हो गया है। घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है। किसान ने प्रशासन से समुचित मुआवजे की मांग की हैं, ताकि परिवार और पशुधन के भरण-पोषण की समस्या से छुटकारा मिल सके।

—————-

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा