फर्रुखाबाद , 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रजलामई में गुरुवार की शाम अचानक तीन छात्राओं की तबीयत खराब होने के मामले को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गम्भीरता से लिया है। डीएम ने शुक्रवार को सभी छात्राओं का चिकित्सीय परीक्षण करा कर सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है।
कक्षा 7 की छात्रा रंगोली पुत्री सुरेंद्र कुमार की तबियत ज्यादा बिगड़ गई। उसे बुखार आने के बाद चक्कर आने लगे। जिसके बाद विद्यालय प्रशासन ने परिजनों को तत्काल सूचना दी। स्टाफ ने परिजनों को फोन कर सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही छात्रा के पिता सुरेंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे और बेटी को इलाज हेतु अस्पताल ले गए।
इसी दौरान विद्यालय की दो छात्राएं मानवी कक्षा 7 और कृति कक्षा तीन भी अस्वस्थ हो गईं। दोनों छात्राओं के परिजनों को भी विद्यालय की ओर से सूचना दी गई, जिनके बाद वे अपनी बच्चियों को घर लेकर चले गए। प्रभारी वार्डन भावना ने बताया कि घटना के समय विद्यालय की वार्डन अवकाश पर थीं। उन्होंने कहा कि रंगोली को बुखार व चक्कर आने पर तुरंत परिजनों को सूचना दे दी गई थी और परिजन उसे अस्पताल ले गए। शुक्रवार को इस समूचे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी अम्बरेश कुमार को चिकित्सको की टीम भेज कर सभी छात्राओं का चिकित्सीय परीक्षण करा कर रिपोर्ट मांगी है।
डीएम ने सीएमओ से कहा कि छात्राओं की तबियत क्यो बिगड़ी इसका पता लगाया जाए। सीएमओ डाक्टर अम्बरीश कुमार ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चिकित्सकों की टीम भेज कर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar