Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने अफसरों को चेताया, कहा -समय से पूरा करें कार्य

फोटो

औरैया, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से शासन द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के संदर्भ निस्तारण और भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के प्राप्त सभी संदर्भों का निस्तारण केवल संवाद, संपर्क और निरीक्षण के उपरांत संतोषजनक तरीके से किया जाए। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से कहा गया कि संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर संतुष्टि प्रतिशत 80 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए।

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) में कम प्रगति वाले बूथों के लिए अधिकारियों को सतत भ्रमणशील रहने और बूथवार प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तैनात अधिकारियों को अपने-अपने बूथ की प्रगति की जानकारी अपने पास रखनी होगी, ताकि समीक्षा के दौरान आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो।

साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में माइकिंग के माध्यम से सूचना प्रसारण कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को प्रक्रिया पूरी करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इसका उद्देश्य है कि गणना प्रपत्र समय पर जमा हों और सभी बूथों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि संदर्भ निस्तारण और एसआईआर प्रगति दोनों ही समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किए जाएँ, जिससे कोई कार्य लंबित न रहे और आमजन को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार