RAJASTHAN

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन पहुंचे जोधपुर, पाली के लिए रवाना

jodhpur

जोधपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन अग्रवाल शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे, जहाँ उनका पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

जोधपुर आगमन पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने डॉ. अग्रवाल का अभिनंदन किया। स्वागत करने वालों में राज्य मंत्री केके बिश्नोई, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़,अतुल भंसाली,भाजपा नेता घनश्याम वैष्णव, विकास चांडा, शिव कुमार सोनी और चंद्रेश लोढ़ा शामिल रहे। इसके साथ ही भाजपा नेता शशि प्रकाश प्रजापत, पवन आसोपा, विकास शर्मा, शिव राम ग्वाला और जगदीश धानदिया ने भी डॉ. अग्रवाल का स्वागत कर उनके जोधपुर आगमन पर हर्ष व्यक्त किया।

जोधपुर प्रवास के बाद डॉ. राधामोहन अग्रवाल सडक़ मार्ग द्वारा पाली के लिए रवाना हुए, जहाँ वे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र के मांगलिक समारोह में शामिल होंगे। समारोह में भाग लेने के बाद डॉ. अग्रवाल के दिल्ली लौटने का कार्यक्रम निर्धारित है।

(Udaipur Kiran) / सतीश