Uttar Pradesh

कोडीन युक्त कफ सिरफ मामले में वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के 87 फर्म के लाइसेंस निलंबित

कोडीन युक्त कफ सिरफ (प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कोडीन युक्त कफ सिरफ और नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के अवैध व्यापार पर खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन (उत्तर प्रदेश) ने अभी तक दर्ज मुकदमे में 87 फर्म के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। कोडीन युक्त कफ सिरफ पीने से दो राज्यों में हुई बच्चों की मौत के बाद आरंभ हुई जांच में सबसे ज्यादा वाराणसी में 28 फर्म पर एफआईआर दर्ज हुई। इसी में जौनपुर में 12 फर्म पर एफआईआर है। वाराणसी, जौनपुर, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, गाजीपुर के फर्मों पर कार्रवाई की कुल संख्या 87 है। जिसमें इन फर्मों पर एफआईआर और निरस्तीकरण की कार्रवाई हुई है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के अनुसार वाराणसी में बड़े फर्म के रूप में पहचाने जाने वाले प्रशांत उपाध्याय की फर्म राधिका एनप्राइज, आकाश पाठक की मेड रेमिडी, अमित जायसवाल की श्री हरि फार्मा, विशाल सोनकर की विश्वनाथ मेडिकल एजेंसी, सचिन पांडे की सौम्या मेडिकल एजेंसी, घनश्याम की श्रीराम फार्मा, अभिनव यादव की खाटू फार्मा, बादल आर्य की काल भैरव ट्रेडर्स, सचिन यादव की विंध्यवासिनी ट्रेडर्स, राहुल जायसवाल की श्याम फार्मा, इत्यादि पर कोडीन युक्त कफ सिरफ मामले में एफआईआर दर्ज हुई और इनका लाइसेंस निलंबित हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र