Uttar Pradesh

राजमार्ग में खड़े ट्रक में जा घुसा तेज रफ्तार ऑटो, एमपी की मां-बेटी समेत 10 घायल

जिला अस्पताल में भर्ती घायल
एम्बुलेंस में घायल
सड़क किनारे पड़ा दुर्घटनाग्रस्त ऑटो

महोबा, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेजरफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। दुर्घटना में मां बेटी समेत 10 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ऑटो चालक शराब के नशे में बताया जा रहा है।

दरअसल बताया जा रहा है कि गुरुवार को जनपद मुख्यालय के भटीपुरा निवासी ऑटो चालक सुरेश (30) कबरई से ऑटो में 10 से अधिक सवारियां लेकर महोबा आ रहा था, बताया जा रहा है कि ऑटो चालक शराब के नशे में था जोकि राजमार्ग में किड़ारी फाटक के पास तेजगति में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से भिड़ गया। जिसमें ऑटो सवार सभी घायल हो गए और घायलों में चीख पुकार मच गई।

यह हुए घायल

दुर्घटना में एमपी के बारीगढ़ निवासी गणेशी (50), और उनकी बेटी राजकुमारी (18), बती (50) ,मुस्करा निवासी प्रकाश तिवारी (60), बरबई निवासी कलावती (30), हमीरपुर निवासी रामचरण (40), दीनदयाल (65), और रोहित (24) घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

यातायात प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों से नशा का सेवन कर ड्राइविंग न करने की अपील की जा रही है, साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी