
उज्जैन, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन की महिला विंग ने कालिदास हस्तशिल्प मेले में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली और प्लास्टिक फ्री इण्डिया-ग्रीन भारत का संदेश लोगों को दिया। संस्था द्वारा 2500 कपड़े की थैलियां भी नि:शुल्क बांटी।
महिला विंग की मंजू सूर्या ने गुरुवार को बताया कि कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में लगे कालिदास हस्तशिल्प एवं ग्रामोद्योग मेला के दौरान परिसर में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन की महिला विंग ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की सदस्यों ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ नागरिकों के साथ ली। साथ ही नागरिकों के बीच प्लास्टिक फ्री इंडिया-ग्रीन भारत का संदेश दिया। मौके पर 2500 कपड़े की थैलियां भी लोगों के बीच नि:शुल्क वितरित की। दावा किया कि मौके पर करीब 3 हजार लोगों ने उक्त शपथ ली।
श्रीमती सूर्या ने बताया कि शपथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा थे। उन्होने पर्यावरण संरक्षण पर संदेश देते हुए कहा कि एकल प्रयोग प्लास्टिक हमारे पर्यावरण,जलस्त्रोतों और जीव-जंतुओं के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य के लिए हमें प्लास्टिक पर निर्भरता कम करनी होगी। श्री कालूहेड़ा ने भी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ लेते हुए स्वयं कपड़े की थैली का उपयोग करने का कहा।
रूपांतरण सामाजिक एवं जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष सह पर्यावरणविद् राजीव पाहवा ने उपस्थित सभी नागरिकों से प्राकृतिक विकल्प अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम की उपलब्धि रही कि उपस्थित लोगों ने वितरित की गई नि:शुल्क 2500 कपड़े की थैलियां लेने के बाद इस नवाचार को प्रोत्साहन देने का वादा भी किया।
श्रीमती सूर्या ने बताया कि उनकी संस्था आने वाले महीनों में शहर के विभिन्न विद्यालयों व सामाजिक स्थलों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। ताकि प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प को साकार किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल