Madhya Pradesh

उज्जैनः बाइक पर चढ़ा डम्पर, बड़ा हादसा टला

आगर रोड पर बड़ा हादसा टला, बाइक पर चढ़ा डम्पर

उज्जैन, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरूवार को आगर रोड पर रफ्तार डम्पर बाइक पर चढ़ गया और कुछ ही क्षणों में दो युवकों की जिंदगी दांव पर लग गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों की लगा कि बाइक सवारों की मौत हो गई। गनीमत रही कि दोनों युवक बाल-बाल बच गए ेलेकिन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के अनुसार, आगर रोड पर 5 नंबर नाके के समीप पेट्रोल पंप के सामने गुरूवार सुबह गंभीर हादसा टल गया। मंडी चौराहे की ओर से आ रहे डम्पर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। लगते ही बाइक सवार बाइक से दूर जा गिरे। जबकि बाइक डम्पर के टायरों में फंस गई। जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों को लगा की दोनों युवकों की मौत हो गई। लेकिन गनीमत रही की बाइक ही क्षतिग्रस्त हुई। दोनों युवकों को सिर्फ हल्की चोटें आई, हादसे के डम्पर वहीं पर रूक गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और डम्पर चालक राहुल को पकड़ लिया। उसने डम्पर सोनू गौड़ का है। वह मिट्टी भरकर निर्माण स्थल की ओर जा रहा था। पुलिस ने डम्पर को थाने पर खड़ा करवा दिया था। लेकिन डम्पर मालिक और बाइक सवार युवकों के बीच समझोता हो गया। जिसके कारण पुलिस ने चालका को हिदायत देकर डम्पर को छोड़ दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल