Madhya Pradesh

राजगढ़ः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले सरिया और पत्थर, दस लोग घायल

में चले सरिया और पत्थर, दस लोग घायल

राजगढ़, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम नाईहेड़ा में जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर गुरुवार सुबह दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ सरिया व पत्थरों से मारपीट की, जिसमें दोनों पक्ष के दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम नाईहेड़ा निवासी गंभीरसिंह ने बताया कि सुबह के समय दूध देने जा रहा था तभी जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर लखन और भगवत ने गाली- गलौंज करते हुए रोका, विरोध करने पर उन्होंने सरिया व हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे कोहनी व पसली में चोटें लगी। बीच-बचाव करने पर उन्होंने पिता समंदरसिंह, चचेरे भाई गोविंद और दिलीप के साथ सरिया और पत्थर से मारपीट की। वहीं लखनसिंह ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर घर के सामने आकर गंभीरसिंह गाली-गलौंज करने लगा, विरोध करने उसने पत्थर से मारपीट की, जिससे लखनसिंह को चोटें लगी। इसी दौरान समंदरसिंह, दिलीप और गोविंद ने मौके पर पहुंचकर पत्थरों और डंडो से मारपीट की, जिससे लखन, भगवत, कमल, नारायण, रामप्रसाद और अंजली को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने दोनों पक्ष के दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक