RAJASTHAN

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

यातायात नियमों एवं कानून के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रात्रि गश्ती एवं नाकाबन्दी के माध्यम से की जाएगी कार्यवाही:जयपुर पुलिस कमिश्नर

जयपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो। इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। जयपुर पुलिस प्रतिदिन रात्रिकालीन गश्त एवं नाकाबंदी लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखना ताकि शहर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था कायम रहे।

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि नाकाबन्दी के दौरान रात्रि को शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा लगभग 450 वाहनों की चेकिंग की गयी। जिसमें एमवी एक्ट के तहत 55 वाहनों पर ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना लाइसेंस के तहत कार्रवाई की गयी। साथ ही गश्त के दौरान 170 बीएनएसएस एवं 60 पुलिस एक्ट के तहत 26 वाहनों एवं मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को माकूल बनाये रखने साथ-साथ कानून एवं यातायात नियमों की पालना के लिए जयपुर पुलिस द्वारा रात्रिकालिन गष्ती नियमित रूप से संचालित कर संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran)