Uttar Pradesh

परिजनों से नाराज़ युवक ने खाया विषाक्त, उपचार के दौरान मौत

विषाक्त पदार्थ प्रतीकात्मक फोटो

जौनपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जौनपुर के शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र के कोरवलियाँ गांव निवासी सौरभ गौंड (20) पुत्र राजेश गौंड ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसका उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरवलियाँ निवासी सौरभ गौंड़ ने परिजनों के किसी बात से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक का कहना है कि कोतवाली पुलिस आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव