Uttar Pradesh

भव्य मंदिर निर्माण को लेकर 11 दिन सभी प्रमुख मदिरों में मनाया जाएगा दीपोत्सव : दिनेश शर्मा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष परम पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के आश्रम में जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बलराम बाबा, चतुर्थ संप्रदाय के महंत फूल डोल बिहारी दास महाराज, चेतन दास जी महाराज, दिनेश फलाहारी

मथुरा, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण जन्म भूमि ईदगाह केस के हिंदू पक्षकार कृष्ण भक्त दिनेश फलाहारी महाराज ने गुरुवार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के आश्रम में उनका विधिवत चरण पूजन कर आशीर्वाद लिया तथा श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह केस के विषय में संपूर्ण जानकारी दी।

जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बलराम बाबा, चतुर्थ संप्रदाय के महंत फूल डोल बिहारी दास महाराज, चेतन दास महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि परम कृष्ण भक्त दिनेश फलाहारी भगवान श्री कृष्ण के कार्य में लगे हुए हैं, भगवान राम के मंदिर के बाद अब संपूर्ण सनातनी हिंदू श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अतिक्रमण मुक्त दिव्य एवं भव्य मंदिर के सपने को साकार होता देखना चाहते हैं जो अवश्य पूर्ण होगा। दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि 6 दिसम्बर के दिन बाबरी विध्वंस के साथ ही श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था सम्पूर्ण हिंदू जनमानस 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है।

हम भी आज से 11 दिवसीय शौर्य दिवस के माध्यम से सप्त देवालयों सहित ब्रज के प्रमुख मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर की निर्माण की आशा लिए 11 दिन तक दीप प्रज्वलित करेंगे संतों का आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहा है निश्चित ही हम न्यायालय के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प को निमित्त मात्र बनकर साकार करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री गिर्राज वाल्मीकि, ब्रज धर्माचार्य परिषद के संयोजक पं राजेश पाठक हरि सुरेशाचार्य, ठाकुर नरेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, हरिदास बाबा, सुखराम सिंह आदि प्रमुख मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार