
बाराबंकी, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने कस्बा मसौली निवासी सदस्य जिला पंचायत राम सिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा पर विश्वास जताते हुए पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बनाया है। पहली बार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कुर्मी बिरादरी को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है।
प्रदेश कार्यालय से सूची जारी होते ही सोशल मीडिया के साथ ही उनके घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लग गया। पैतृक गांव और पार्टी कार्यालय पर समर्थकों ने फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया। वर्ष 1989 से भारतीय जनता पार्टी में लगन एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाले राम सिंह वर्मा उर्फ भुल्लन को बाराबंकी जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
वर्ष 1990 में बूथ अध्यक्ष बने रामसिंह वर्मा ने हमेशा पार्टी में ईमानदारी से काम किया। कई बार इनके ऊपर राजनीतिक पार्टियों का दबाव डाला गया की पार्टी छोड़ दो हमारे साथ आ जाओ लेकिन भुल्लन वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से हटकर किसी अन्य दल को कभी सपोर्ट नहीं किया। हमेशा हिंदुत्व के लिए तत्पर रहे। वर्ष 2010 में जिला नेतृत्व ने जिला उपाध्यक्ष व वर्ष 2020 जिला महामंत्री की जिम्मेदारी दी। वर्तमान समय में जिला महामंत्री के साथ साथ जिला पंचायत सदस्य भी हैं। बीती रात्रि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी जिलाध्यक्षों की सूची में बाराबंकी जिलाध्यक्ष पद पर रामसिंह वर्मा के मनोनीत होने की जानकारी मिलते ही समर्थकों, कार्यकर्ताओं की पैतृक गांव मोहल्ला भूलीगंज कस्बा मसौली मे भीड़ लग गयी और लोगो ने मुँह मीठा कराते हुए माला पहना कर स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामसिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा ने राष्ट्रीय एव प्रांतीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे ईमानदारी से निभाया जायेगा तथा मेरा लक्ष्य है कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में जनपद की सभी विधानसभाओं में कमल खिले। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं ने कस्बा मसौली को दूसरी बार जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। इससे पूर्व वर्ष 2010 मे पूर्व विधायक शरद अवस्थी जिलाध्यक्ष रह चुके है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह, रामबाबू द्विवेदी, अमित वर्मा, मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार वर्मा, ठाकुर हुकुम सिंह, राजकुमार सोनी, देवी शंकर सोनी, राजेश वर्मा, रवि वर्मा, प्रेमनंद वर्मा, केवल प्रसाद वर्मा, अरुण कुमार सहित तमाम लोगों ने माला पहनाकर बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी