Uttar Pradesh

घाटमपुर की लीला डेरी चिलिंग सेंटर पर खाद्य विभाग का छापा, सात हजार लीटर दूध जब्त

घाटमपुर की लीला डेरी चिलिंग सेंटर पर खाद्य विभाग का छापा,पांच सैंपल भरे

कानपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के घाटमपुर में मूसानगर रोड पर जगतपुर स्थित लीला डेरी चिलिंग सेंटर पर गुरूवार को सहायक आयुक्त (खाद्य ) ने छापेमारी की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान कई मिलावटी सामग्री मौके से बरामद हुई हैं जिसके नमूने भर कर जांच के लिए भेजे गए हैं। अग्रिम कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

सहायक आयुक्त (खाद्य ) ने बताया कि कानपुर के खाद्य विभाग द्वारा गठित टीम ने घाटमपुर स्थित लीला डेरी चिलिंग सेंटर पर औचक छापा मारकर परिसर के अंदर से दूध के अलावा ट्राइ सोडियम नाइट्रेट, नॉन डेरी बेस्ड बेवरेज व्हाइटनर तथा स्किम्मड मिल्क पाउडर संग्रहित पाया गया।

उन्होंने बताया कि दूध के दो नमूने सहित कुल पांच नमूने संग्रहित किए गए हैं। साथ ही शेष बचा हुआ 98 किलाे ग्राम ट्राइ सोडियम नाइट्रेट, 250 पैकेट स्किमड मिल्क पाउडर व 25 पैकेट नॉन डेरी बेस्ड व्हाइटनर को सीज करते हुए खाद्य कारोबार कर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दे दिया गया है। साथ ही गंभीर मिलावट के संदेह की आशंका पर कुल सात हजार लीटर दूध की बिक्री को निरोधित (जब्त) करते हुए त्वरित जांच के लिए सैंपल को लिए भेजा गया है, व थाना घाटमपुर में सुसंगत धाराओं में खाद्य कारोबार कर्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद