
• भव्या ने चौथे दिन तीन स्वर्ण जीते, जिनमें एक रिले शामिल
• तिरुवल्लूर यूनिवर्सिटी के लोगेस्वरन एस ने तीसरी बार में जीता अपना पहला कीयूजी स्वर्ण
• 17 स्वर्ण के साथ लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर, जीएनडीयू तीसरे पर
जयपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) राजस्थान 2025 में जैन यूनिवर्सिटी की तैराक भव्या सचदेवा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए गुरुवार को दो व्यक्तिगत और एक रिले मिलाकर तीन स्वर्ण पदक जीते। इसके साथ ही उनका कुल स्वर्ण पदक आंकड़ा बढ़कर सात हो गया है। ये मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम परिसर में आयोजित हुए।
पहले दो दिनों में एक-एक व्यक्तिगत और रिले स्वर्ण जीत चुकी भव्या ने गुरुवार को अपनी शुरुआत महिलाओं की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में 9:37.41 सेकंड के समय के साथ की। इसके कुछ देर बाद उन्होंने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भी 2:13.55 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण जीता।
जैन यूनिवर्सिटी के तैराकों ने पूल में दबदबा दिखाते हुए कुल 11 में से 8 स्वर्ण अपने नाम किए और उनका कुल स्वर्ण पदक आंकड़ा 20 पहुंच गया। दूसरी ओर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान के लिए कड़ा मुकाबला करती दिखीं।
दिन के अंत में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) 17 स्वर्ण के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई। उन्होंने तीरंदाजी में 4, शूटिंग में 1, जूडो में 1 और कुश्ती में 3 स्वर्ण अपने नाम किए।
जीएनडीयू ने अब तक 15 स्वर्ण जीत लिए हैं, जिसमें गुरुवार को फेंसिंग की सभी तीन टीम स्पर्धाओं के स्वर्ण और शूटिंग व जूडो में एक-एक स्वर्ण शामिल रहे।
तीरंदाजी
एलपीयू के अर्चर्स अंशिका कुमारी और देवांग गुप्ता ने क्रमशः महिलाओं और पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण जीते। दोनों ने शाम को अपनी टीमों को टीम इवेंट में भी स्वर्ण दिलाया।
रिकर्व मिश्रित टीम में हालांकि उन्हें टाईब्रेकर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कार्तिका बिचपूरिया और दीपांशु नंदा से हार झेलनी पड़ी।
शूटिंग
एलपीयू के राजकंवर सिंह संधू ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 29 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में यश वर्धन ने 252.7 के स्कोर के साथ मणिपाल यूनिवर्सिटी (राजस्थान) को पहला स्वर्ण दिलाया।
बैडमिंटन
पुरुष टीम फाइनल: यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई बनाम चितकारा यूनिवर्सिटी।
महिला टीम फाइनल: एसआरएम यूनिवर्सिटी बनाम एलपीयू
वेटलिफ्टिंग
बीकानेर में आयोजित वेटलिफ्टिंग में तिरुवल्लूर यूनिवर्सिटी के लोगेस्वरन एस ने 79 किग्रा वर्ग में कुल 305 किग्रा वजन उठाकर अपना पहला कीयूजी स्वर्ण जीता।
कुश्ती
भरतपुर में हुई कुश्ती में एलपीयू ने तीन स्वर्ण जबकि गुरु काशी यूनिवर्सिटी ने दो स्वर्ण जीते।
एलपीयू के पुलकित, मंजोत सिंह, और पुनीत ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण जीता।
योगासन
महिलाओं में टीम स्वर्ण – यूनिवर्सिटी ऑफ पतंजलि
पुरुषों में टीम स्वर्ण – पंजाब यूनिवर्सिटी
—————
(Udaipur Kiran) दुबे