Uttar Pradesh

जनप्रतिनिधियों की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा, अवैध शराब पर सख्ती के निर्देश

अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की समीक्षा बैठक करते  के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

मीरजापुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश विभाग के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ की अध्यक्षता में गुरूवार को अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक की गई।

प्रभारी मंत्री ने 2 अक्टूबर को हुई कोर कमेटी बैठक की कार्यवृत्ति का बिंदुवार अनुपालन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की अद्यतन प्रगति सुनिश्चित करें तथा जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनशिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अनिवार्य है।

बैठक में राजगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब, स्मैक और गांजा के बिक्री की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस और आबकारी विभाग को सख्त अभियान चलाकर कार्रवाई करने, भट्टियों को ध्वस्त करने और दोषियों को जेल भेजने के निर्देश दिए। नगर विधायक ने बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत उठाई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को दोषी इंसपेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा पर्यटन विकास, प्राचीन मंदिरों के संरक्षण, गंगा कटान रोकथाम तथा मनरेगा भुगतान पर भी चर्चा हुई।

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अध्यक्ष नगर पालिका ने जिले का नाम “विंध्याचल धाम” करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर शासन को भेजने की सहमति बनी। अंत में जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत राशि भेजी जा चुकी है तथा शेष किसानों को बजट मिलते ही भुगतान किया जाएगा। बैठक में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, एमएलसी श्याम नारायण सिंह, विधायक छानबे रिंकी कोल, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा