
– आरोपी ने पैथोलॉजी संचालक से शिकायत निपटाने के बदले की थी पैसो की मांग
भोपाल/जबलपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ ऑफिस में काम करने वाले लिपिक आकाश गुप्ता को गुरुवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब वह एक पैथोलॉजी संचालक से 60 हजार रुपये नकद लेते हुए पकड़ में आया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी आकाश गुप्ता कथित तौर पर पैथोलॉजी सेंटर संचालक से पुरानी शिकायत को निपटाने के बदले 80 हजार रुपये की मांग कर रहा था। संचालक मनोज श्रीवास्तव पहले ही 20 हजार रुपये दे चुका था, लेकिन दबाव और मांग लगातार जारी रहने के कारण उसने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई। यह शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी अनिल विश्वकर्मा को लिखित में की। शिकायत की पुष्टि के बाद गुरुवार को टीम ने ट्रैप बिछाया। पैथोलॉजी संचालक जब राशि लेकर सीएमएचओ दफ्तर पहुंचा, तो आकाश गुप्ता उसे अपनी बाइक पर बैठाकर ऑफिस से करीब 2 किलोमीटर दूर तीन पत्ती चौक के एक होटल में ले गया। जैसे ही उसने 60 हजार रुपये लिए, ईओडब्ल्यू की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वसूली का पुराना खेल भी उजागर
ईओडब्ल्यू की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग में काफी समय से पैथोलॉजी केंद्रों पर फर्जी शिकायतें भेजकर उनसे रकम उगाही का खेल चल रहा था। प्रक्रिया के तहत पहले पैथोलॉजी पर शिकायत भेजी जाती, फिर कार्रवाई रोकने या मामला खत्म करने के नाम पर कर्मचारी रुपये वसूलते थे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत