

राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा भी पहुंचे
कानपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरूवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के आवास पर पहुंच कर उनके सुपुत्र विनायक पाठक को भावी दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि विवाह बंधन जीवन का एक महत्वपूर्ण उत्सव होता है। उन्होंने विनायक पाठक को आगामी वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि और सौहार्द से भरे दांपत्य जीवन की कामना की। पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने भी विनायक पाठक को विवाह के लिए अपनी बधाई दी तथा नए जीवन की शुरुआत पर मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
इस अवसर पर सीएसजेएमयू कुलपति के पिता रामअनुज पाठक, कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। विनायक पाठक का विवाह 30 नवंबर को संपन्न होगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप