Uttar Pradesh

तिरुपति बालाजी की तरह अब शिकोहाबाद का बालाजी धाम होगा देश के चुनिन्दा मन्दिरों में शुमार

प्रशिक्षण देते अधिकारी
बालाजी धाम

श्री बालाजी धाम हनुमान मन्दिर में ईट राइट प्लेस ऑफ वर्शिप प्रशिक्षण सम्पन्न

फिरोजाबाद, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के शिकोहाबाद स्थित प्रसिद्ध मन्दिर श्री बालाजी के प्रांगण में गुरुवार को आसपास के खाद्य व्यापारियों को स्वच्छता व फूड सेफ्टी का प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम बालाजी मन्दिर के लिए ईट राइट प्लेस ऑफ वर्शिप (पवित्र मन्दिर, पवित्र भोजन) कार्यक्रम के लिए अन्तिम कड़ी था। इसके उपरान्त बालाजी मन्दिर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा प्रमाणित देश के चुनिन्दा मन्दिरों में शुमार हो जायेगा।

एफएसएसएआई के प्रशिक्षक अमित भाटी ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में मुख्य जोर व्यक्तिगत स्वच्छता, परिसर की स्वच्छता, एप्रन पहनना तथा पालिथिन की जगह कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना बताया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक सिद्धि विनायक, तिरूपति बालाजी, काशी विश्वनाथ, संकटमोचन जैसे बड़े मन्दिर ही प्रमाणित हैं।

एफएस विश्वविद्यालय के चान्सलर डाॅ दिलीप यादव ने पवित्र स्थान पर हर प्रकार से पवित्रता बनाए रखने का आव्हान करते हुए कहा कि वह विश्वविद्यालय की ओर से कपड़े का थैला बनावाकर लोगों को मुफ्त वितरित करेगें ताकि पालिथिन का इस्तेमाल रूक सकें।

मन्दिर प्रबन्ध समिति के चेयरमैन, प्रबन्धक और शिकोहाबाद के पूर्व चेयरमैन राजीव गुप्ता ने इस पहल की सराहना की और हर प्रकार से सहयोग देने को कहा।

सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डेय ने पालिथिन इस्तेमाल न करने का संकल्प दोहराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशपाल यादव ने सभी व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन जारी किया। मन्दिर के महंत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही आईएमए अध्यक्ष डा. पूनम अग्रवाल ने औषधियों की जानकारी आमजन में कैसे हो इसके लिए उपाय सुझाए। कार्यक्रम में अनिल मैनेजर, वी.एस. गुप्ता और अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

————-

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़