Uttar Pradesh

काशी तमिल संगमम—4 में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की

काशी तमिल संगमम—4 में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता
काशी तमिल संगमम—4 में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता

—उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक अंतर को एकजुट करने के लिए प्रतियोगिता

वाराणसी,27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आगामी दो नवम्बर से आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण से आम जन को जोड़ने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को शहर में दो स्थानों पर फेस पेंटिंग प्रतियोगिता और संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सिगरा स्थित आई.पी. मॉल और छावनी क्षेत्र के जे.एच.वी. मॉल में दृष्य कला प्री इवेंट एक्टिविटी के तहत फेस पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में 70 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक अंतर को एकजुट करने के लिए फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम ‘अनेकता में एकता’रही। प्रतियोगिता में दृश्य कला संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, धीरेन्द्र महिला पीजी कॉलेज तथा जीवनदीप पी.जी. कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने अपने कल्पनाशीलता को उकेरा। अपनी कलात्मक प्रतिभा से फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में काशी और तमिलनाडु के बीच के संबंधों पर बनी पेंटिंग को प्रतियोगिता के निर्णायकों (जजों )ने भी सराहा। इसी जनजागरूकता कार्यक्रम में बीएचयू मॉसिकी क्लब के विद्यार्थियों ने भक्तिमय संगीत के माध्यम से समा बांधा। कार्यक्रम के नोडल अफिसर प्रो. अंचल श्रीवास्तव के अनुसार जनजागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को टैटु/मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन आई.पी. मॉल सिगरा एवं जे.एच.वी. मॉल में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे के बीच आयोजित होगी। प्रो. अंचल ने बताया कि यह प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी