
दमोह, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मतदाता सघन पुनरीक्षण का कार्य इस समय चल रहा है और इस कार्य में बीएलओ एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखे जा सकते हैं। ऐसे ही कार्य में लगे एक बीएलओ सीताराम गौंड की गत दिवस मृत्यु स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण चिकित्सा के दौरान मृत्यू हो जाने के बाद उनके पुत्र को कुछ ही दिन के अंदर अनुकंपा नियुक्ति का लाभ प्रदान किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम पठारी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्वर्गीय सीताराम गौंड, जिनका आकस्मिक निधन 22 नवंबर को हुआ था, उनके परिवार को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित सहायता प्रदान की गई है। स्वर्गीय गौंड एसआईआर एवं बीएलओ का कार्य भी देख रहे थे। उनके परिवार में तीन बेटियाँ और एक बेटा है, जिनमें से दो बेटियाँ विवाहित हैं, जबकि एक बेटा व एक बेटी अविवाहित है। परिवार की इच्छा के अनुरूप उनके पुत्र अंकेश सींग पोरते को अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया था। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान करते हुये व्यक्त किये।
कलेक्टर कोचर ने कहा प्रशासन ने वादा किया था कि 30 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी, लेकिन तय समय से पहले ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करते हुए अनुकंपा नियुक्ति-पत्र सौंप दिया गया है। अब स्वर्गीय गौंड के बेटे को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बॉदकपुर में भृत्य के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। साथ ही, मृतक शिक्षक की बेटी को भी निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न नियोक्ताओं से मिलाया गया है।
उन्होंने इसमें रुचि दिखाई है और जल्द ही निर्णय लेने पर उन्हें अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर कोचर ने बताया जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा और नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता ने तेजी से कार्यवाही करते हुए मात्र 5 दिन में अनुकंपा नियुक्ति का केस क्लिीयर कर दिया। कोचर ने कहा कि 30 नबम्बर उनके सारे भुगतान पूर्ण कर दिये जायेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव