
– विद्यार्थियों से सतत् संवाद और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
सीहोर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में हाल ही में विद्यार्थियों द्वारा भोजन, पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर उठाई गई शिकायतों और उत्पन्न स्थिति को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पिछड़ा वर्ग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर गुरुवार को वीआईटी कॉलेज परिसर पहुंचीं। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन, जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेज में एक स्थायी शिकायत निवारण तंत्र विकसित किया जाए, जिसमें विद्यार्थियों की भागीदारी भी हो, ताकि किसी भी समस्या की सूचना सीधे प्रशासन तक पहुंचे और उसका समय पर समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि इस घटना को गंभीर चेतावनी के रूप में लेते हुए भविष्य में ऐसी किसी भी परिस्थिति की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करना सभी संबंधितों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने कॉलेज में संचालित मेस, रसोईघर, पेयजल स्त्रोत, स्टोरेज टैंक, शौचालय एवं छात्रावास परिसर की सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से किसी भी स्तर पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कॉलेज से लिए गए भोजन एवं पानी के सैंपलों की जांच प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाए और रिपोर्ट आते ही दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में लापरवाही यदि दोहराई गई तो शासन स्तर पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि कॉलेज में तत्काल प्रभाव से मेस और जल आपूर्ति व्यवस्था की दैनिक मॉनिटरिंग शुरू की जाए, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रसोईघर, भोजन भंडारण स्थल और जल टंकियों की नियमित सफाई एवं सैनिटाइजेशन का प्रोटोकॉल तैयार कर उसका कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने छात्रावासों की व्यवस्था में सुधार के लिए अलग से एक निरीक्षण दल गठित करने, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बीएमओ एवं मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की जाए और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वर्तमान में कॉलेज परिसर में शांति एवं सामान्य स्थिति बनी हुई है। बैठक के पश्चात मंत्री कृष्णा गौर ने वीआईटी कॉलेज के विद्यार्थियों से भेंटकर कॉलेज की व्यवस्थाओं और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और छात्रों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर समस्या के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी हर समस्या का निराकरण किया जाएगा।
बैठक में विधायक सुदेश राय व गोपाल सिंह इंजिनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, कलेक्टर बालागुरू के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कॉलेज प्रबंधन को कॉलेज की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
सरकार विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्धप्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने सीहोर जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात वीआईटी कॉलेज में हुई घटना के संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गत दिवस सीहोर स्थित वीआईटी कॉलेज में छात्रों द्वारा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया। छात्रों ने भोजन और पेयजल की गुणवत्ता तथा हॉस्टल प्रबंधन से संबंधित शिकायतें सामने रखीं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को तुरंत कैंपस भेजकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। भोजन और पानी के नमूने लेकर लैब परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं। हॉस्टल, फूड क्वालिटी और पानी की व्यवस्था की गहन समीक्षा कर कार्रवाई की जायेगी। विरोध के दौरान परिसर में कुछ वाहनों व संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने छात्रों से संवाद के माध्यम से स्थिति को नियंत्रित किया। इसके साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बल की तैनाती की गई है।
मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि उन्होंने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रों की शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर उचित और स्थायी समाधान किया जाये और कॉलेज में कानून व्यवस्था बनायें रखें। छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त किया गया है कि सरकार विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। किसी भी छात्र को परेशानी न हो, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वीआईटी कॉलेज में भविष्य में ऐसी परिस्थितियाँ न बनें, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के प्रबंधन को निर्देश दिये गये हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर