Uttar Pradesh

घर से गायब युवक का पेड़ पर लटका मिला शव

खेत में मौजूद ग्रामीण

बिजनौर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव स्वाहेड़ी बुजुर्ग में गुरुवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक बुधवार शाम से लापता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान दीक्षित के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दीक्षित बुधवार शाम करीब छह बजे घर से निकला था, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। रात भर परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश करते रहे। गुरुवार सुबह खेतों की ओर जा रहे कुछ ग्रामीणों ने एनएच किनारे प्रीतम के ट्यूबवेल के पास एक पेड़ पर शव लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

शहर कोतवाली की पैदा चौकी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र