Madhya Pradesh

प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का वास्तविक लाभ: मंत्री कृष्णा गौर

जिले में संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा

– प्रभारी मंत्री ने की जिले में संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा, कहा- योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए

सीहोर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने गुरुवार को सीहोर कलेक्ट्रेट के जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों एवं विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक दोनों ही जनता की सेवा के लिए हैं, इसलिए जिले के विकास और कल्याण के लिए सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समन्वय के साथ काम करें।

प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुँचना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ-साथ समय-सीमा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने गीता भवन के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर आवंटन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों के विजन डॉक्यूमेंट, स्वच्छता अभियान, वृंदावन ग्राम विकास एवं अन्य प्रमुख योजनाओं की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, फील्ड विजिट बढ़ाई जाए, आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए तथा लंबित मामलों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या उदासीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने पिछले दो वर्षों में शासन द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत 15-15 करोड़ रुपये की राशि से किए गए विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री आधारभूत संरचना मद के अंतर्गत जिले की पांचों जनपद पंचायतों में कुल 371 विकास कार्यों के लिए 3598.49 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इनमें से अब तक 164 विकास कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, 163 कार्य प्रगतिरत हैं जबकि 44 कार्य अभी शुरू नहीं किए गए हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने ऐसे कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने एवं प्रगतिरत कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

प्रभारी मंत्री ने भावांतर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की और कहा कि भावांतर योजना के तहत सोयाबीन विक्रय के लिए आने वाले किसानों को मंडी में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र किसान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने जिले में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले में सीएसआर फंड से कराए गए कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2024-25 के बीच ट्राइडेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 1495.94 लाख रुपये, आईटीसी द्वारा 2363.75 लाख रुपये तथा वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड द्वारा 1199.85 लाख रुपये की लागत से विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक कार्य कराए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उद्योगों के सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का सीधा लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों मिले, इसके लिए इसे और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 274 उद्यमों का पंजीयन किया गया, जिससे 17.80 करोड़ रुपये का पूँजी निवेश हुआ तथा 1187 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 132 उद्यमों का पंजीयन किया जा चुका है, जिनमें 4.09 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और 1217 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है और इसके लिए युवाओं को योजनाओं से जोड़ते हुए अधिक से अधिक स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिया जाए।

रोजगार विभाग की समीक्षा में बताया गया कि सत्र 2025-26 के दौरान सीहोर जिले में अब तक सात युवा संगम रोजगार-स्वरोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं। इन मेलों के माध्यम से 1085 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए, 57 युवाओं को स्वरोजगार के लिए तथा 48 अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित किया गया है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि आने वाले समय में और अधिक रोजगार मेलों का आयोजन कर जिले के युवाओं को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में विधायकगण सुदेश राय व गोपाल सिंह इंजिनियर ने जिले के विकास से संबंधित अनेक मुद्दों को ध्यान आकर्षित कराया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर