Madhya Pradesh

हरदा : शहर में जगह-जगह लग रहा है जाम, यातायात व्यवस्था पड़ी ठप्प

शहर में जगह-जगह लग रहा है जाम

हरदा, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के हरदा शहर के स्कूलों, कालेजों, सब्जी मंडी, पोस्ट आफिस, मंडी चौराहे, कलेक्ट्रेड आदि मार्गों के मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह शून्य पड़ी हुई है, जबकि पूर्व में हर चौराहे, स्कूल, कालेज, कोचिंग सेंटर, अस्पताल, बैंक, पोस्ट आफिस, न्यायालय चौराहा आदि पर जगह-जगह यातायात पुलिस व पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाती थी, लेकिन लाक डाउन के बाद शहर सहित संपूर्ण जिले में कोई व्यवस्था नहीं है। हरदा मुख्यालय पर जगह-जगह दिनभर जाम लग रहे हैं। आमजन परेशान हो रहे, मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, शासकीय अस्पताल, थाना चौराहा, पोस्ट आफिस चौराहा, मंडी चौराहा तो ऐसी जगह हो गये है हर आधे घंटे में जाम लग जाता है।

तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों का आतंक –

हरदा शहर में बैखौफ बिना नंबर गाड़ी चल रही है। मोबाइल चलाते हुए तेज रफ्तार में मोटरसायकिल चला रहे हैं। स्कूलें, कोचिंग कालेज, शासकीय कन्या शाला में छुट्टी के समय ऐसा लगता है कि नियम ही नहीं है। मनचले युवक तेज रफ्तार में वै-खौफ मोटरसायकिल चलाते देखे जाते हैं।

नगरपालिका द्वारा 54 लाख के लगाये ट्राफिक सिग्नल-

हरदा नगरपालिका ने पूर्व में अस्पताल चौराहा, थाना चौराहो, परशुराम चौराहा और डिग्री कालेज के पास ट्राफिक सिग्नल लगाये थे लेकिन रखरखाव में खराब हो गये है जिसको सुधारने के लिए वर्तमान नगरपालिका कोई पहल नहीं कर रहे जबकि पूर्व जिलाधिकारी आदित्य सिंह ने एक महीने में सुधारने का कहा था, लेकिन उनका स्थानांतरण हो गया। फिर ठंडे बस्ते में पटक दिया जबकि सब ट्राफिक सिग्नल चालू हो सकते हैं। लेकिन वर्तमान में आमजन की परेशानी पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

पुलिस महानिदेशक को भी लगातार अवगत कराया – दोगने

हरदा विधायक डॉ.आर.के. दोगने और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने लगातार नशे को लेकर पुलिस महानिदेशक,भोपाल को पत्र लिखे हैं। लेकिन आज तक कोई मामला संज्ञान में नहीं लिया गया है।

हरदापुलिस अधीक्षक शशांक का कहना है कि हरदा मुख्यालय पर जगह-जगह यातायात पुलिस की तैनाती के लिए स्टाप को व्यवस्थित करते हुए चैकिंग के साथ ड्यूटी लगाई जायेगी।

——–

(Udaipur Kiran) / Pramod Somani