
औरैया, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी खुद मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी गुरुवार को शहरी क्षेत्र के मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर बीएलओ को प्रेरित किए। उन्होंने मतदाताओं के घर जाकर उन्हें जागरूक किया और गणना प्रपत्रों के वितरण व संकलन की स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने पंचायत भवन बमुरीपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायनपुर में गणना प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन की जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि डिजिटलाइजेशन का कार्य अधिकांशत: पूर्ण हो चुका है। कुछ मतदाताओं द्वारा प्रपत्र वापस नहीं किए गए। डॉ. त्रिपाठी ने स्वयं आर्यनगर क्षेत्र के लगभग 10 घरों का भ्रमण कर अपूर्ण प्रपत्रों को प्राप्त करवाया।
उन्होंने बीएलओ और सहायक वालंटियरों को निर्देश दिए कि प्रत्येक घर में सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाए कि गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं या नहीं। मृतक, शिफ्टेड तथा डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची तैयार कर स्थानीय निवासियों से सत्यापित की जाए। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं को प्रपत्र नहीं मिले हैं, वे दिनांक 09 दिसंबर 2025 के बाद आवश्यक फार्म-08 या फार्म-06 भरकर नाम दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, नायव तहसीलदार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बीएलओ और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार