RAJASTHAN

तकनीकों, प्रोटोकॉल और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करने पर चर्चा

jodhpur

जोधपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) दिल्ली, सेंट्रल फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन तथा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कम्युनिटी बेस्ड पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी एंड डिज़ास्टर मैनेजमेंट (टियर-1 एवं टियर-2) विषय पर दो दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

जोधपुर ज़ोन के लिए आयोजित इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जोधपुर द्वितीय) द्वारा डॉ. प्रीतम सिंह सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया।

वर्कशॉप का उद्देश्य समुदाय आधारित स्वास्थ्य आपात स्थितियों और आपदा प्रबंधन से जुड़ी तकनीकों, प्रोटोकॉल और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करना था, ताकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें किसी भी संकट की स्थिति में अधिक सक्षम और प्रशिक्षित रूप में कार्य कर सकें। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा महामारी प्रबंधन, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, सामुदायिक भागीदारी, स्वास्थ्य सेवाओं की त्वरित बहाली और फील्ड रिस्पॉन्स तंत्र पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश