Madhya Pradesh

सीहोर : ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, आईएएस वर्मा पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग

सीहोर जिले में ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन

सीहोर, 27 नवम्‍बर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के सीहोर जिले में आईएएस संतोष वर्मा के एक बयान के विरोध में गुरुवार को सर्व ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन किया। समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज ने संतोष वर्मा को तत्काल पद से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

गुरुवार को सुबह शहर के खजांची लाइन स्थित सर्व ब्राह्मण समाज धर्मशाला में समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा के आह्वान पर बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित हुए, इसके पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर तत्काल मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतवानी दी है कि अगर शीघ्र ही काईवाई नहीं की तो पुतला दहन के अलावा उग्र प्रदर्शन पूरे देश में किया जाएगा।

उनका कहना है कि आईएएस संतोष वर्मा का बयान उनकी ‘ओछी मानसिकता’ को दर्शाता है। उन्होंने अजाक्स के सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ जो बयान दिया, वह घोर निंदनीय है। संतोष वर्मा अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा विवादों में रहे हैं। उनके खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, उन्होंने पदोन्नति पाने के लिए विशेष न्यायाधीश के फर्जी हस्ताक्षर कर पदोन्नति ली थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित भी किया गया था। इतने बड़े पद पर बैठे अधिकारी द्वारा ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ दिए गए बयान से पूरे ब्राह्मण समाज की बेटियों और महिलाओं का अपमान हुआ है।

सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि ब्राह्मण समाज मांग करता है कि उन्हें तत्काल बर्खास्त कर समाज का अपमान करने, समाज में वैमनस्य फैलाने, पद का दुरुपयोग करने और शासकीय कर्मचारी के रूप में संविधान की मूल भावना का अपमान करने के आरोप में कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। समाज ने इन प्रकरणों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से चलाकर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज उग्र आंदोलन करेगा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत