
–शादी सम्पन्न होने के बाद लोगों में चिप्स, चाऊमीन के लिए मची मारामारी–डीएम के निर्देश पर एडीओ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
हमीरपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शादी सम्पन्न होने के बाद खाने पीने के पैकेट के लिए लोगों ने जमकर हंगामा काटा। जलपान काउंटर से चिप्स, चाउमीन और अन्य खाने पीने का सामान तमाम लोग लूट ले गए। दूल्हा भी चिप्स का बड़ा पैकेट ले भागा था। गुरुवार को इस मामले में डीएम के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के ब्रम्हानंद इंटरकालेज के स्पोर्टस मैदान पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का पिछले दिनों भव्य आयोजन किया गया था। योजना में 402 जोड़ों का धूमधाम से शादी कराने के लिए बड़ा इंतजाम सरकारी स्तर पर किया गया था। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के आयोजित इस समारोह में विभिन्न समुदायों के ४०२ वर वधू शादी करने के लिए पहुंचे थे। राठ विधानसभा क्षेत्र की एमएलए मनीषा अनुरागी समारोह में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में गई थी। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया. ब्लाक प्रमुख वीर नारायण राजपूत, मुस्करा ब्लाक प्रमुख जीतू राजपूत समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी भी समारोह में शामिल हुए। समारोह में चार सौ दो जोड़ों का विवाह बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न कराया गया। शादी सम्पन्न होने के बाद नवदम्पत्तियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत घर गृहस्थी का सामान व भेंट दिया गया। इसके बाद खाने पीने की बारी आई तो समारोह में मिठाई, नमकीन, चिप्स और चाउमीन के लिये सैकड़ों लोग काउंटर पर ही टूट पड़े। काफी देर तक खाने पीने के सामान की लूट के लिए हंगामा मचा रहा।
–खाने पीने के सामान की लूट में दूल्हा चिप्स का पैकेट लेकर भागामुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पहली बार खाने पीने के सामान की लूट मची। जिसे देख मौजूद अधिकारी और अन्य लोग दंग रह गए। काउंटर पर लगे लोग मना करते रहे लेकिन कोई भी नही माना। शादी समारोह में वर और वधू के परिवार के लोगों ने भी काउंटर से जो कुछ भी मिला वह लेकर भागता दिखाई दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि शादी के बाद दूल्हा भी काउंटर के पास रखे चिप्स के बड़े-बड़े पैकेट ही उठाकर ले भागा। समारोह में खाने पीने के सामान की लूट और हंगामा का वीडियो आज भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा।
–डीएम ने लिया बड़ा एक्शन, एडीओ ने दर्ज कराई एफआईआरमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी सम्पन्न होन के बाद लोगों ने खाने पीने का सामान लूट लिया। जलपान काउंटर में हंगामा देख अधिकारी भी सहम गए थे। गुरुवार को डीएम घनश्याम मीना ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एडीओ ने राठ कोतवाली में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। बताया कि शादी सम्पन्न होने के बाद अराजक तत्व वहां रखा खाने पीने का सामान छीनकार ले गए थे। इस मामले में निदेशक समाज कल्याण विभाग ने समाज कल्याण अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा