RAJASTHAN

स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक

jodhpur

अगले महीने 21 दिन चलेगी स्कूल

जोधपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां होगी। शिक्षा विभाग ने दिसंबर महीने के शैक्षिक कैलेंडर में स्पष्ट कर दिया है कि अगले महीने में 21 दिन तक स्कूल संचालित होंगे। इस दौरान 25 दिसम्बर से पहले रविवार के अलावा कोई छुट्टी नहीं है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से पूर्व में जारी कैलेंडर के मुताबिक दिसम्बर के 31 दिनों में 25 दिसंबर से शीतकालीन छुट्टियां होगी। आमतौर पर 31 दिसम्बर तक छुट्टी होती थी, लेकिन पिछले साल इसे बढ़ाकर 5 जनवरी कर दिया गया, क्योंकि सर्दी इतनी ज्यादा होती है कि कलेक्टर के आदेश पर छुट्टी करनी पड़ती है। गुरु गोविंद सिंह जयंती पर छुट्टी 27 दिसम्बर है, जो सर्दी की छुट्टी में ही आ गया। इसी तरह 25 दिसम्बर को क्रिसमस की छुट्टी भी इसी में शामिल है।

(Udaipur Kiran) / सतीश