
वाराणसी, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के गोमती जोन में राजातालाब थाना क्षेत्र की जक्खिनी चौकी के इंचार्ज सत्यम तिवारी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस की वर्दी में चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करण पटेल की सार्वजनिक पिटाई की है। हमारी पार्टी अनुशासन और कर्मठ कार्यकर्ताओं के लिए पहचानी जाती है। कार्यकर्ता करण पटेल ने कुछ गलत नहीं किया है और फिर भी उसकी पिटाई की गई है। हमारी मांग है कि चौकी इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय जाकर पार्टी कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र