
राजगढ़, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम बरुखेड़ी जोड़ के नजदीक शिमला होटल के सामने गुरुवार अलसुबह ग्वालियर से इंदौर जा रही पीतांबरा ट्रेवल्स की बस और ट्रेक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस सवार चार और ट्रेक्टर में सवार दो लोग घायल हो गए। दुघर्टना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रेक्टर दो से तीन हिस्सों में टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो लोगों को शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बरुखेड़ी जोड़ के नजदीक शिमला होटल के सामने ग्वालियर से इंदौर जा रही पीतांबरा ट्रेवल्स की बस और सोयाबीन से भरे ट्रेक्टर-ट्राॅली की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में चार लोग घायल हो गए, जिनमें चालक 32 वर्षीय हरेन्द्र पुत्र बृजभूषण अहिरवार निवासी झांसी को सिर और पैर में गंभीर चोटें लगी साथ ही तीन अन्य यात्री घायल हुए है। वहीं ट्राॅली में सवार संतोष पुत्र हेमराजसिंह निवासी बरुखेड़ी को सिर में गंभीर चोटें लगी साथ ही एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रेक्टर दो से तीन हिस्सों में टूट गया। खबर लगते ही थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा और घायलों को एम्बूलेंस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बताया गया गया है बरुखेड़ी जोड़ के समीप सोयाबीन से भरा ट्रेक्टर अचानक से हाइवे पर आया तभी अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार अन्य तीस यात्रियों को हल्की खरोंचे लगी है। दुर्घटना के बाद लगभग तीस मिनट तक हाइवे पर जाम जैसी स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक