
उमरिया, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी बिलासपुर के ग्राम उमरपानी के किसान कौशल सिंह के खेत में गहाई के दौरान अचानक लगी आग से कोदो एवं धान की फसल के साथ ट्रेक्टर भी जल कर खाक हो गया।
किसान और प्राकृतिक आपदा जैसे एक दूसरे के पर्याय हैं, कभी अवर्षा, अतिवर्षा, असमय वर्षा, ओला- पाला, कीट पतंगे, बीमारियां और इन सबसे बचे तो अब आग ने किसान की कमर तोड़ दी। इस तरह की आपदा जहाँ साल भर की कमाई को निगलती जा रही है वहीं किसान का हौसला भी तोड़ती हैं, क्योंकि जिस फसल के भरोसे वह कर्ज चुकाने से लेकर शादी – व्याह एवं घर परिवार के सारे सपने पूरे करने की हसरत पालकर एक- एक दिन का इंतजार करता है वह सभी खुशियां कुछ एक क्षण में ध्वस्त हो जाती है ।
आखिर सारी आपदा और विपत्तियां किसानों के हिस्से ही क्यों हालांकि आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया हैं, परन्तु जब तक आग को काबू करते तब तक ट्रेक्टर एवं धान कोदो की पूरी फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
गुरूवार को बिलासपुर चौकी प्रभारी सत्यदेव यादव ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली हम तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर किसान की मदद की, लेकिन तब तक ट्रेक्टर पूरी तरह जल चुका था और धान एवं कोदो की फसल भी जल कर खाक ही गई थी, ट्रेक्टर और फसल मिला कर लगभग 7 से 8 लाख रूपये का नुकसान हो गया है, वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते यह घटना घटी है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी