
राजगढ़, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पपड़ेल चैकी स्थित ग्राम गोवर्धनपुरा में 30 वर्षीय युवक का बंद कमरे में शव मिला, जिसके समीप जहरीली दवा की शीशी पाई गई है। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम गोवर्धनपुरा स्थित बंद कमरे में 30 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र मोहनलाल शर्मा मृतअवस्था में मिला, जिसके समीप एक जहरीली दवा की शीशी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक के पिता मोहनलाल शर्मा का कहना है कि वह राजस्थान के इकलेरा से खेती-बाड़ी देखने पहुंचे थे, जहां बंद कमरे में बेसुध हालत में बेटा सत्यनारायण मिला, जिसके मुंह व नाक से झाग निकल रहा था, जिसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। परिजनों ने दावा किया है कि उनका बेटा आत्महत्या नही कर सकता, उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने उसे जहरीली दवा पिलाई है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक