Uttar Pradesh

डीएम ने राजनीतिक दलाें के साथ बैठक कर एसआईआर की जानकारी दी, मांगें सुझाव

फर्रुखाबाद में डीएम राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक करते हुए।

फर्रुखाबाद, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं

राज्जीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, मंत्री व प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार काे बैठक की। डीएम ने उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 नवंबर से प्रारंभ हैं। जिसमें जनपद में नियुक्त समस्त बूथ लेवल आफिसर घर-घर जाकर गणना फार्म मतदाताओं में वितरण कर रहें हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आज प्रातः 8 बजे तक डिजिटाइज्ड किए गए गणना प्रपत्रों के बारे में जानकारी दी। विधानसभावार जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 192 कायमगंज विधानसभा में कुलमतदाता 391832 के सापेक्ष शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं। साथ ही मतदाताओं से प्राप्त 171497 गणना प्रपत्रों को बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज्ड कर दिया गया है। 193 अमृतपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 313288 के सापेक्ष 312274 गणना प्रपत्र मतदाताओं को वितरित कर दिए गए हैं। मतदाताओं से प्राप्त 111937 गणना प्रपत्रों को बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज्ड कर दिया गया है। इसी तरह 194 फर्रुखाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 370201 के सापेक्ष 366360 गणना प्रपत्र मतदाताओं को वितरित कर दिए गए हैं। मतदाताओं से प्राप्त 138884 गणना प्रपत्रों को बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज्ड कर दिया गया है। 195 भोजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता 322688 के सापेक्ष शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र मतदाताओं को वितरित कर दिए गए हैं। मतदाताओं से प्राप्त 159072 गणना प्रपत्रों को बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज्ड कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar