Uttar Pradesh

एसपी ने पिपिंग सेरेमनी में डीएसपी गौरव उपाध्याय के कंधों पर लगाए स्टार

स्टार लगाकर सम्मानित करते एसपी

महोबा, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को प्रेरणादायी पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।

एसपी प्रबल प्रताप सिंह और एएसपी वंदना सिंह ने नवागत पुलिस उपाधीक्षक गौरव उपाध्याय के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण अवधि पूर्ण करने पर कंधों पर स्टार लगाकर पदभार ग्रहण की औपचारिकता पूर्ण की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने डीएसपी गौरव उपाध्याय को उनकी आगामी पुलिस सेवा के लिए कर्तव्यनिष्ठा, सत्यनिष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हुए उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी