Uttar Pradesh

आईएएस की टिप्पणी से ब्राह्मणों में उबाल,प्रदर्शन कर एमपी के सीएम काे भेजा ज्ञापन

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देते  अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी

मुरादाबाद, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर मुरादाबाद इकाई ने मध्य प्रदेश में आईएएस संतोष वर्मा पर ब्राह्मणों के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आराेप लगाते हुए गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। महासभा के पदाधिकारियाें ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को ज्ञापन भेज आईएएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संरक्षक वरिष्ठ रंगकर्मी डाॅ प्रदीप शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में आईएएस संतोष वर्मा के द्वारा ब्राह्मणों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। उन्होंने बताया कि हमने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश से मांग की गई कि ऐसा करने वाले आईएएस के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए, जिससे इस प्रकार की अनर्गल बातें करने की किसी और की हिम्मत ना हो।

प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, संजय स्वामी, अनिमेष शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा, अमित शर्मा, राजू राघव शर्मा आदि उपस्थित रहे।———–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल