Uttar Pradesh

बीएलओ समय से करें एसआईआर का कार्य, समस्या पर अधिकारियों को दें जानकारी

बीएलओ को निर्देश देतीं डीएम गजल भारद्वाज

महोबा, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में गुरुवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने निरीक्षण कर बीएलओ को जल्द से जल्द

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(एसआईआर) कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि बीएलओ एसआईआर कार्य में किसी भी प्रकार की

शिथिलता न बरतें और समस्या होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचना दें।

जिलाधिकारी गजल भारद्वाज एसआईआर कार्य के लिए जनपद मुख्यालय स्थित आल्हा चौक पर बीएलओ राम बिहारी गुप्ता और दीपक कौशल द्वारा लगाए गए कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दाैरान उन्हाेंने समय से एसआईआर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाेगाें से अपील की कि जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र मिल चुके हैं, उन्हें समय से संबंधित बीएलओ के पास जमा कर दें, ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूट जाए। साथ ही बीएलओ को किसी भी समस्या पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य राष्ट्रीय दायित्व है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी शिवध्यान पाण्डेय, तहसीलदार, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी