Uttar Pradesh

धान खरीदी : गोदाम फुल और बोरे कम- किसानाें की बढ़ी मुश्किल

हलिया के सिकटा महुगढ साधन सहकारी समिति पर मौजूद किसान

धान खरीद में सुस्ती से बढ़ी बेचैनी

मीरजापुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के हलिया विकासखंड के धान क्रय केंद्रों पर इन दिनों हालात ऐसे हैं कि किसानों की गाड़ियां तो धान से भरी पहुंच रही हैं, लेकिन गोदाम भर जाने और बोरे के अभाव ने खरीद की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। धान तैयार है, गेहूं की बुआई का वक्त आ चुका है ऐसे में किसान भुगतान और खरीद दोनों के लिए क्रय केंद्रों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।

हलिया प्रथम क्रय केंद्र प्रभारी प्रियरंजन राजीव ने बताया कि अब तक 60 किसानों से 3793.20 कुंतल धान खरीदा जा चुका है। द्वितीय केंद्र प्रभारी शिवम सिंह ने 14 किसानों से 709 कुंतल जबकि तृतीय केंद्र ने 14 किसानों से 578.40 कुंतल धान खरीदे जाने की पुष्टि की।

साधन सहकारी समिति क्रय केंद्र सिकटा महूगढ़ के प्रभारी दीपचंद विश्वकर्मा ने बताया कि गोदाम भर जाने और बोरे न मिलने से खरीद की गति बेहद धीमी है। उन्होंने कहा कि उठान पूरा होते ही और बोरा उपलब्ध होते ही खरीद में तेजी आएगी। विपणन क्रय केंद्र मवई कला के प्रभारी के अनुसार, ट्रकों में जीपीएस फिटिंग का कार्य जारी है और न्यूट्रीशनयुक्त चावल न मिलने से धान का उठान अटका हुआ है। उन्होंने दावा किया कि स्थिति सामान्य होने पर न बोरे की कमी रहेगी न उठान में समस्या, और किसानों को 72 घंटे में भुगतान मिलता रहेगा।

इधर किसान गेहूं की बुआई, बीज-खाद की खरीद और मजदूरी के लिए तुरंत धन की जरूरत में हैं। ऐसे में क्रय केंद्रों पर धीमी खरीद और भुगतान में देरी से किसान परेशान होकर औने-पौने दाम पर व्यापारियों को धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से तत्काल हस्तक्षेप कर खरीद प्रक्रिया में आ रहीं बाधाओं को दूर कराने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा