Uttar Pradesh

काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन में कविता ‘डमरू बोला, बम बम भोला’ ने मोह लिया श्रोतागण का मन

कार्तिक मंच पर परफॉर्मेंस देते हुए

वाराणसी, 27 नवम्बर(Udaipur Kiran) । वाराणसी के कांटोमेंट क्षेत्र के 39 जीटीसी केंद्रीय विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र कार्तिक यादव ने काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन में अपनी कविता ‘डम डम डम डम डमरू बोला, बम बम भोला’ से श्रोतागण का मन मोह लिया।

वाराणसी नगर निगम द्वारा प्रायोजित 22 दिनों तक विभिन्न स्कूलों में काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन हो रहे है। संत अतुलानंद स्कूल में सजे मंच पर बाल कवि के रूप में कार्तिक को सुनने के बाद सभागार में उपस्थित श्रोताओं ने जोरदार तालियां बजाई और कहा कि आज के बाल कवि ही आगामी दिनों ने देश का भविष्य हैं। बम बम भोला कविता सभी लोगों को अत्यंत सुख और आनंद का अनुभव कराई है। कार्तिक के परिजन और अभिभावक को इस सुंदर कविता को तैयार कराने के लिए अत्यंत शुभकामनाएं हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र