



जौनपुर ,27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत बुधवार देर रात सेवई नाला के इकौना गांव में आ रही बारातियों से भरी सफारी गाड़ी मुफ्ती गंज बाजार से आगे नाले के रेलिंग से टकराकर लगभग 20 फीट गहरे खाई में गिर गई। गाड़ी के खाई में गिरते ही उसमें सवार लोगों को चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार लोगो को बाहर निकाला और हॉस्पिटल भेजा । जहां डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने हॉस्पिटल पहुंच कर मृतकों के परिवार से बातचीत किया। सूचना पर पहुंचे परिजन बॉडी को लेकर वाराणसी चले गए। बुधवार शाम वाराणसी के कैंट निवासी संदीप सोनकर पुत्र पुल्लू सोनकर निवासी ग्राम चंददूवा थाना कैंट वाराणसी से बारात जौनपुर आ रही थी। परिवार के लोग शादी स्थल पर पहुंच चुके थे कुछ रिश्तेदार पीछे गाड़ी से आ रहे थे जिनकी गाड़ी के साथ हादसा हुआ।हाथों में मेहदी लगाकर अपने जीवन साथी की आशा लगाए लड़की की खुशियाँ कुछ ही पलों में गम में बदल गयी। लडकी बारात आने का इंतजार करती रही मगर होनी को कुछ और मंजूर था। सारी खुशियां गम में बदल गयी जब एक हादसे में बारात आ रहे बारातियो की गाड़ी पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र निवासी बबलू सोनकर (45), श्यामलाल सोनकर( 35) और राजू सोनकर (45) के रूप में हुई है। ये सभी वाराणसी से जौनपुर के धर्मापुर क्षेत्र स्थित सेवई नाला के इकौना गांव में लक्ष्मण की पुत्री की शादी में शामिल होने आ रहे थे।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस के आला अधिकारी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की सहायता सुनिश्चित की।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि केराकत क्षेत्र के मुफ्तीगंज के पास हुई इस घटना में वाराणसी से आ रहे एक परिवार की सफारी गाड़ी काफी ऊंचाई से नीचे गिरी। उन्होंने पुष्टि की कि गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया।एसपी के अनुसार, परिजन अपनी संतुष्टि के लिए एक घायल व्यक्ति को एक निजी अस्पताल ले गए हैं, जबकि दो अन्य घायलों का समुचित इलाज चल रहा है।वही घटना के बाद जिला अस्पताल पहुचे लड़की के भाई गोलू सोनकर ने बताया कि लोग वारणसी से बारात लेकर आ रहे थे। गाड़ी मुफ्तीगंज में खाई में पलट गई खाई में पलटने से 3 लोगों की मौत हुई और 3 घायल हैं।घटना के बाद लोग रास्ते से बारात लेकर लौट गए।लड़की के मामा ने नसिंदर ने बताया कि आज उसकी दो भांजी की शादी थी। ये लोग कैंट वाराणसी से बारात लेकर आ रहे थे की मुफ्तीगंज पुलिया के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई।कुछ लोग घायल हों गये उनको जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो तीन लोग घायल है।परिजन का कहना था कि हमलोग को रेफर कर दे हम लोग ट्रामा सेंटर चले गए ।लड़की केघर नही जाकर सभी बाराती घटना की जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल आ गए और यही से बारात लेकर वापस चले गए हैं।लड़की के मांमा ने बताया घटना के बाद हम लोग हॉस्पिटल आये लड़के वाले बारात लेकर वापस चले गए।और बोले देखे आगे क्या होता है।जबकि दूसरी बारात अहमदाबाद से आई थी वो लोग बारात लगाकर खाली हो गए थे।हम लोग इस बारात का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार सुबह परिजनों से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि दूसरी भांजी की शादी करके लोग बिदाई कराकर वापस चली गई है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव