
ग्वालियर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज गुरुवार को उप नगर ग्वालियर में 4 करोड़ 38 लाख से अधिक लागत से निर्मित होने जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऊर्जा मंत्री तोमर दोपहर 1.30 बजे उप नगर ग्वालियर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 में न्यू किशन बाग से ट्रांसपोर्ट नगर बहोड़ापुर तक 99.37 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नाले का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे वार्ड क्रमांक 3 में स्थित देवस्थान पार्क में 52 लाख की लागत से होने वाले सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। ऊर्जा मंत्री तोमर अपरान्ह 3.30 बजे उप नगर ग्वालियर के वार्ड 2 के सिंधिया नगर में 16 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड तथा रामपुरी में 43 लाख की लागत से विभिन्न गलियों में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसी क्रम में वे शाम 4.30 बजे सत्यनारायण की टेकरी पर 2.28 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली नवीन सीवर लाइन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर