
मुरादाबाद, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विधान सभा क्षेत्र मुरादाबाद नगर में विधायक खेल स्पर्धा का बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ।
प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि मुरादाबाद के नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता ने कहा खेलों में प्रतिभाग करने से विभिन्न प्रतिस्पर्धा के क्षेत्रों में सफलता का मार्ग सुगम बनता है। इस आयोजन में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, जूडो, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, बैडमिन्टन आदि विधाओ में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक/बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गयी।
इस खेल कार्यक्रम में विजयी खिलाडियों को विधायक श्री रितेश कुमार गुप्ता, सचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ डॉ. अजय विक्रम पाठक, जिला युवा कल्याण अधिकारी भगवान दास, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार के द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल