Uttar Pradesh

व्यवसाय शुरू करने के लिए युवाओं को मिलेगी 30 फीसदी तक की सब्सिडी

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद गौतमबुद्व नगर में व्यवसाय शुरू करने के लिए युवाओं को 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए युवाओं को कारोबार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठाते हए अधिक से अधिक युवा कारोबार शुरू कर सके। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत ऋण योजना चल रही है। इसमें न्यूनतम 15 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। योजना के तहत 50 लाख रुपये तक की ऋण पर ही 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। ताकि अधिक से अधिक युवा योजना का लाभ उठाते हुए व्यवसाय शुरू कर सके।

जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि पीएमईजीपी के तहत युवाओं को लाभ दिया जा रहा है। युवा योजना के तहत रूचि भी दिखा रहे हैं। इसके साथ ही योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी भी दी जा रही है। ताकि अधिक से अधिक युवा योजना का लाभ उठा सके। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा भी युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी