
—निगम के कार्यकारिणी की मैराथन बैठक में जल निगम के अवर अभियन्ता को बैठक से किया बाहर
वाराणसी,26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी की बुधवार को हुई मैराथन बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में करीब छह घंटे चली बैठक में पूर्व बैठक के प्रस्तावों की पुष्टि के बाद नए प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय कज्जाकपुरा स्थित निर्माणाधीन आरओबी के नामकरण को लेकर लिया गया। कार्यकारिणी ने इस आरओबी का नाम ‘बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर’ रखने का प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में तय किया गया कि नगर निगम अब स्ट्रीट लाइट उपकरणों की खरीद सीधे कम्पनियों से करेगा। इससे निगम को करोड़ों रुपये की बचत होगी। सामान्य विभाग, आलोक विभाग व जलकल विभाग में तकनीकी योग्य अभियन्ताओं की तैनाती होगी। निराश्रित जानवरों के लिये दनियालपुर में 5 बीघे में आश्रय स्थल बनाने पर सहमति बनी।
—बाढ़ सुरक्षा के लिए बैराज का प्रस्ताव
नगवॉ, अस्सी के निचले क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के लिए बैराज का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। इसी तरह तय हुआ कि 31 दिसम्बर तक सोलर प्लांट लगाने वालों को सम्पत्तिकर में 10 से 12 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा।
—अधिकारियों पर फटकार, इंजीनियर को बैठक से बाहर
बैठक में कूड़ा समय पर न उठने तथा कुत्तों बन्दरों को न पकड़ने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा पशु कल्याण अधिकारी को जहां फटकार लगी। वहीं, जल निगम के अवर अभियन्ता को बैठक से बाहर कर दिया गया। महापौर ने जिले के शहरी सीमा में संचालित मीट मुर्गा की खुले में दुकान चलाने वालों पर कार्यवाही के दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कोई दुकान बिना पर्दा के संचालित किया जाता है तो तत्काल उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय।
—स्मार्ट काशी एप पर शिकायतें
बैठक में महापौर ने स्मार्ट काशी एप पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी मांगी। जानकारी दी गई कि वर्तमान समय में सभी विभागों में लगभग 2 हजार से अधिक शिकायत लम्बित है। इस पर महापौर ने नाराजगी जताते हुए 3 दिसम्बर तक शत प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये गये।
—सीएम ग्रिड कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल
बैठक में उपसभापति नरसिंह दास ने सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यो की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न होने की शिकायत की और जुर्माना की राशि वसूले जाने की बात कही। इस पर महापौर ने नगर निगम के मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता की जिम्मेदारी निर्धारित की जाय तथा सी0एम0 ग्रिड के कार्यो के देख-रेख हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया जाय।
—पद्म अवॉर्डियों के नाम पर सड़कों का सौंदर्यीकरण
इसी तरह पद्म अवॉर्डी के नाम की गलियों सड़कों का सौंदर्यीकरण के साथ ही उनके नाम से नामकरण करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसी तरह टाउन हाल की बाउंड्री से सटे 52 दुकानदारों को प्लाजा में आवंटन के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव स्वीकार किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नगर निगम की दुकानें यथा क्रमशः जवाहर बाड़ा, न्यू विजयनगरम मार्केट, कृपलानी मार्केट, गुरुनानक मार्केट, गुरुनानक एक्सटेंशन, दूल्हीन जी मार्केट में बनाई गई दुकानों पर निर्धारित किराया स्वीकार किया गया। अतिक्रमण गैंग के लिए 20 श्रमिकों की आपूर्ति तथा 10 जवान रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसी तरह नगर निगम सीमांन्तर्गत पेइंग गेस्ट हाउस, होम स्टे एवं डोरमेट्री संबंधित भवनों पर रू 1500 वार्षिक किराया निर्धारित किया गया। 15 दिसंबर तक ऐसे सभी भवनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।
—बैठक में इन पार्षदों,अफसरों की रही उपस्थिति
बैठक में पार्षद अमरदेव यादव, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, अशोक मौर्य, राजेश यादव चल्लू, सुशील कुमार गुप्ता, प्रवीण राय, मदन मोहन तिवारी, राजकपूर चौधरी, माधुरी सिंह, सुशीला, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, मुख्य अभियन्ता आर0के0 सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी