Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश पुलिस की गुमशुदा बालिकाओं की देशभर से त्वरित दस्तयाबी में बड़ी सफलताएँ

पुलिस ने चलाया विशेष जांच अभियान

– महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान में उल्लेखनीय कार्रवाई

भोपाल, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला और बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “विशेष मुस्कान अभियान” लगातार प्रभावी परिणाम दे रहा है। पिछले दो दिनों में प्रदेश की विभिन्न पुलिस टीमों ने महाराष्ट्र, हरियाणाऔरराजस्थान में पहुँचकर गुमशुदा व अपहृत बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब किया है। परिजनों से पुनर्मिलन के इन क्षणों ने परिवारों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटाई है।

राजगढ़ पुलिस – 900 किमी दूर राजस्थान से किया दस्‍तयाबपुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले की छापीहेड़ा पुलिस ने 900 किलोमीटर दूर राजस्थान के बीकानेर से अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद किया। स्थानीय आरपीएफ एवं अभय कमांड सेंटर की सहायता से करणीसर क्षेत्र के जंगलों में घेराबंदी कर आरोपी अरविंद सेन को गिरफ्तार किया गया और बालिका को सुरक्षित वापस लाया गया।

बुरहानपुर पुलिस – महाराष्ट्र के बुलढाणा में सफल ऑपरेशनइसी तरह बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की सहायता से महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के गांव हिवरखेड से नाबालिग बालिका को खोज निकाला। बालिका को परिजनों से मिलाते समय परिवार की आंखों में खुशी के आंसू थे।

सीधी एवं सीहोर पुलिस – महाराष्ट्र से बालिकाओं की सकुशल वापसीसीधी की मड़वास पुलिस ने डिजिटल फुटप्रिंट और तकनीकी निगरानी के आधार पर महाराष्ट्र के पालघर (बोइसर) में दबिश देकर नाबालिग को बरामद किया। वहीं, सीहोर जिले की पार्वती थाना पुलिस ने विशेष टीम भेजकर पुणे से एक अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया। इसके अलावा भेरुन्दा, आष्टा और इछावर थानों द्वारा भी गुमशुदा बालिकाओं को खोजकर परिजनों से मिलाया।

छतरपुर पुलिस – हरियाणा से बालिका को किया दस्‍तयाबछतरपुर जिले की बमीठा पुलिस ने हरियाणा के भिवानी से एक गुमशुदा बालिका को दस्‍तयाब किया।

इसी तरह उज्‍जैन जिले में चिमनगंज मंडी पुलिस ने बालिका के गुमशुदगी प्रकरण में अत्यंत त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए बालिका को झालावाड़ (राजस्थान) से सकुशल बरामद किया। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण एवं मुखबिर से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कम समय में बालिका की लोकेशन का पता लगाकर उसे सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर