

अनूपपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को वन विभाग ने एक घायल जलीय पक्षी ‘कीचमुर्गी’ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर पशु चिकित्सक में उपचार के बाद स्वस्थ होने पर स्वतंत्र विचरण के लिए जंगल में छोड़ दिया गया।
वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल ने बताया कि अनूपपुर नगर के शंकर मंदिर के पास समसू खान की दुकान के समीप स्थानीय नागरिकों ने एक घायल अवस्था में घूमते हुए पक्षी को देखा और तत्काल इसकी सूचना वन्यजीव संरक्षक एवं वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह के निर्देश पर वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल और वनरक्षक दिनेश रौतेल मौके पर पहुंचे। और घायल पक्षी को अपनी अभिरक्षा में लिया और पशु चिकित्सालय ले जाकर उपचार कराया। उपचार के बाद पक्षी के पूरी तरह स्वस्थ होने पर बुधवार को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। ‘कीचमुर्गी’ या ‘दलदली मुर्गी’ के नाम से जाना जाने वाला यह पक्षी दलदली और गीले क्षेत्रों में पाया जाता है, जहाँ यह छोटे जीव-जंतुओं को अपना आहार बनाता है। बताया गया है कि अनूपपुर क्षेत्र में यह एक विलुप्तप्राय प्रजाति है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला