
जबलपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हमारा देश भारत है और हमें सबसे बड़े लोकतंत्र की शक्ति हमारे संविधान ने दी है, भारत का संविधान ही भारत की आत्मा है इसमें निहित शक्ति प्रत्येक नागरिकों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराती है आज ही के दिन हमारा यह संविधान बनकर तैयार हुआ था जिसके कारण भारत का प्रत्येक नागरिक अपने आप को शक्तिशाली एवं गौरवान्वित महसूस करता है यह बात बुधवार को जबलपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने संविधान दिवस के अवसर पर भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में आयोजित संगोष्ठी में कहीं ।
रत्नेश सोनकर ने कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिए हैं एवं जनता को अपनी सरकार चुनने का पूर्ण अधिकार दिया है जिस कारण हमारे देश में जनता ही प्रधान है एवं देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को अपना प्रधान सेवक चुना है जो संविधान की रक्षा के लिए पूर्णरूपेण प्रतिबद्ध है, आज संविधान दिवस है आज ही के दिन हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हुआ था जिसमें बाबा साहब अंबेडकर ने अपनी महती भूमिका निभाई थी हमारे संविधान की प्रस्तावना का मुख्य उद्देश्य न्याय, स्वतंत्रता, और सभी नागरिकों के लिए समानता सुनिश्चित करना है, हम सभी भारत के संविधान की रक्षा हेतु संकल्पित हैं।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि हमारे देश के संविधान ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में सभी नागरिकों को समान शक्तियां एवं अधिकार दिए हैं इन शक्तियों के साथ ही हमें इस बात का भी स्मरण रखना होगा कि भारत के प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य भी है सभी के लिए आवश्यक भी है प्रत्येक नागरिक का यह भी कर्तव्य है कि भारत माता परम वैभव पर स्थापित हो एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लिए संकल्प विकसित भारत 2047 को सभी नागरिक साकार करें। प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।
इस अवसर पर पंकज दुबे, संदीप जैन, रजनीश यादव, राजेश मिश्रा, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, कैलाश साहू, सोनू बचवानी, रवि शर्मा, अशोक रोहितास, रूपा राव, चित्रकांत शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, मधुबाला राजपूत, सुमन यादव, मीना मरकाम, प्रवीण जैन, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक